Latest News

वातावरण दूषित होने से बचाने के लिए किसान अपनी ज़िम्मेवारी समझें,पराली जलाने से करें पूर्ण परहेज़ : अर्पित शुक्ला

By 15-11-2023

Published on 15 Nov, 2023 08:43 PM.

चण्डीगढ़(प्रजातंत्र शक्ति,जातिन्द्र टंडन) पंजाब में प्रॉली जलाने पर पूर्ण रोक को सख़्ती से लागू पंजाब सरकार एव उच्चतम न्यायालय ने किया है और इसके लिए सभी संबंधित अफ़सरों को निर्देश जारी कर दिए है इसी संबंध में पराली जलाने पर पूर्ण रोक लगाने के माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बुधवार को विशेष वार्तालाप में कहा कि सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस उच्चतम न्यायालय के क़ानून की पालना कराने हेतु पराली जलाने वाले पर सख़्त करवाई करेगी उन्होंने आम लोगों और देहात इलाक़ों को पराली जलाने से परहेज़ करने का अनुरोध किया गौरतलब है कि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पराली जलाने के खिलाफ कार्रवाई की निगरानी के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला को पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है

Viewers: 56651

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper